अपनी पूर्व कर्मचारी गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी और फरार चल रहे हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक-आउट नोटिस जारी किया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी हवाई अड्डों को अलर्ट कर दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कांडा देश छोड़कर भाग नहीं पाएं.
गीतिका शर्मा आत्महत्या कांड की जांच से जुड़ने के लिए नोटिस जारी होने के बाद भी कांडा पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं हुए. गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में कांडा पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाशी तेज कर दी है. छह पुलिस दल उन्हें ढूढ़ने में जुटी है.