scorecardresearch
 

लखनऊ में 48 घंटों के भीतर 5 खुदकुशी

लखनऊ में 48 घंटों के भीतर 5 खुदकुशियों के मामले सामने आए हैं. ताजा मामले स्कूली छात्र-छात्राओं के आत्महत्या के हैं.

Advertisement
X

लखनऊ में 48 घंटों के भीतर 5 खुदकुशियों के मामले सामने आए हैं. ताजा मामले स्कूली छात्र-छात्राओं के आत्महत्या के हैं.

आत्‍महत्‍या करने वाला 16 साल का विजय अगर होता, तो देख पाता कि उसकी मां कितना तड़प रही है. उसने सिर्फ इसलिए अपनी जान दे दी कि उसे स्कूल आने से रोका गया था. उसे लगभग डेढ़ महीने पहले स्कूल से निकाल दिया गया था. उसके पिता के मुताबिक एक अध्यापिका ने उसे मुर्गा बनने के लिए कहा था.

सातवीं क्लास में पढ़ने वाली शिवानी न जाने किस बात से गुस्से में आकर अपनी जान दे दी. पिछले 48 घंटों में खुदकुशी की 5 घटनाओं ने लखनऊ को हिलाकर रख दिया है. यह सवाल अपनी जगह बरकरार है कि इन बच्चों को आखिर हुआ क्या है? इन्हें कोई कैसे समझाए कि जिंदगी की कोई भी समस्या इतनी बड़ी नहीं होती कि उसके आगे जिंदगी ही हार जाए.

Advertisement
Advertisement