scorecardresearch
 

लखनऊ: सपा कार्यकर्ताओं ने 3 बसों को जलाया

महंगाई के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा देशव्यापी बंद के दौरान मंगलवार को लखनऊ में कथित रुप से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तीन बसों को आग लगा दी.

Advertisement
X

महंगाई के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा देशव्यापी बंद के दौरान मंगलवार को लखनऊ में कथित रुप से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तीन बसों को आग लगा दी.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दो बसे क्रमश: कृष्णानगर और आशियाना में एक-एक बस में मंगलवार तड़के आग लगा दी जबकि एक बस को विधानसभा के सामने जला दिया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने राजधानी लखनऊ सहित इलाहाबाद, प्रतापगढ और गाजियाबाद सहित कई जगहों पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया.

इसी बीच आरएलडी और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज चौराहे पर जुलूस निकाल कर धरना दिया जिससे यातायात बाधित हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महंगाई के खिलाफ देशव्यापी बंद के मद्देनगर सुरक्षा बंदोबस्त चाक चौबंद है.

प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था बृजलाल ने संवाददाताओं को बताया है कि बंद के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिये विभिन्न जिलों को पीएसी की 27 कंपनियां उपलब्ध करा दी गयी हैं, जबकि 20 कंपनियां रिजर्व में रखी गयी हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर कहीं भी रवाना किया जा सकता है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि सभी पुलिस उपमहानिरीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सामान्य बनाये रखने के लिये समुचित तैयारी रखने के निर्देश दे दिये गए हैं. बृजलाल ने बताया कि किसी को भी जबरन दुकान बाजार बंद करवाने की अनुमति नही होगी और आरपीएफ एवं जीआरपी को आपस में तालमेल करके रेल यातायात को सामान्य बनाये रखने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है.

Advertisement
Advertisement