scorecardresearch
 

करूणानिधि ने की मारन की तरफदारी, मीडिया पर बोला हमला

दयानिधि मारन पर लगाये आरोपों से अप्रभावित द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने कहा कि पार्टी उनके साथ खड़ी है और इस घटनाक्रम के लिए उन्होंने मीडिया पर हमला बोला.

Advertisement
X
एम करूणानिधि
एम करूणानिधि

Advertisement

दयानिधि मारन पर लगाये आरोपों से अप्रभावित द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने कहा कि पार्टी उनके साथ खड़ी है और इस घटनाक्रम के लिए उन्होंने मीडिया पर हमला बोला.

गौरतलब है कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में नाम सामने आने के बाद दयानिधि को कपड़ा मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा है. इससे पहले पार्टी के एक अन्य नेता ए राजा को इस मामले में इस्तीफा देना पड़ा था.

मारन को समर्थन दिये जाने के मुद्दे पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में करूणानिधि ने कहा कि हां, मारन पर आरोप है कि उन्होंने टेलीकॉम प्रमोटर सी शिवशंकरण को अपनी कंपनी एयरसेल को मलेशिया की एक फर्म को बेचने पर मजबूर किया था जब वह 2006 में दूरसंचार मंत्री थे. करूणानिधि ने इससे पहले कहा था कि मारन अपना ध्यान खुद रख सकते हैं.

Advertisement

मीडिया की कड़ी आलोचना करते हुए करूणानिधि ने कहा कि पूरी दुनिया में खासतौर पर भारत जैसे देश में मीडिया शासन कर रहा है और यह किसी की भी अवमानना कर सकता है. दयानिधि मारन भी कोई अपवाद नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement