scorecardresearch
 

फेसबुक के जरिये सफाई पर नजर रखेगा दिल्ली नगर निगम

दिल्ली में रहने वाले लोग अब यदि अपने इलाके में सफाई व्यवस्था से खुश नहीं हैं तो वे दिल्ली नगर निगम द्वारा शुरू किये गये नये फेसबुक पेज पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और संभव होने पर तस्वीरें भी डाल सकते हैं.

Advertisement
X

दिल्ली में रहने वाले लोग अब यदि अपने इलाके में सफाई व्यवस्था से खुश नहीं हैं तो वे दिल्ली नगर निगम द्वारा शुरू किये गये नये फेसबुक पेज पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और संभव होने पर तस्वीरें भी डाल सकते हैं.

Advertisement

एमसीडी ने फेसबुक पर अपना खाता शुरू किया है जिसके माध्यम से दिल्ली में सफाई और कचरा हटाने पर ध्यान दिया जाएगा.

निगम का दावा है कि यह भारत में पहला नगर निगम है जिसने इस तरह की निगरानी के लिए फेसबुक के माध्यम का इस्तेमाल किया है.

एमसीडी के अधिकारियों ने कहा, ‘यदि कचरा नहीं हटाया जाता, या कचरा फेंकने की जगह साफ नहीं है तो नागरिक फेसबुक पन्ने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और संभव होने पर तस्वीरें भी डाल सकते हैं.’ निगम लोगों को फेसबुक पर ही इसकी प्रतिक्रिया भी देगा और कार्रवाई करेगा.

दिल्ली के मेयर पृथ्वीराज साहनी ने नागरिकों से अपील की कि इसके लिए निगम के अभियान में शामिल हों.

Advertisement
Advertisement