दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में बागियों से जूझ रही भाजपा ने ‘पार्टी के अनुशासन को तोड़ने के लिये’ अपने सात वर्तमान पार्षदों को पार्टी से बर्खास्त कर दिया और पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ अपने संबंधियों को खड़ा करने वाले नेताओं को कार्रवाई की चेतावनी दी.
जिन पार्षदों को निकाला गया है, उनमें प्रवीण राजपूत, राजेश यादव, प्रभात सिंह, हरीश अवस्थी, सुदेश भसीन, जगदीश ममगेन और वीना अबरोल शामिल हैं.
ममगेन ने पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया है जबकि अन्य 15 अप्रैल को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनावों में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में हैं.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘यदि कोई पार्टी के अनुशासन को तोड़ता है, तो उसे अनुशासनहीनता माना जायेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.’