scorecardresearch
 

दिल्ली नगर निगम लक्ष्मी नगर में सभी मकानों का करेगा सर्वेक्षण

दिल्ली सरकार ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को लक्ष्मी नगर इलाके में सभी मकानों में ढाचांगत कमियों का पता लगाने के लिए उनका आपात सर्वेक्षण करने का आज आदेश दिया.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली सरकार ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को लक्ष्मी नगर इलाके में सभी मकानों में ढाचांगत कमियों का पता लगाने के लिए उनका आपात सर्वेक्षण करने का आज आदेश दिया.

एमसीडी, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली विकास विभाग एवं दिल्ली जल बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में निगम को आज से ही सर्वेक्षण शुरू करने को कहा गया. निगम से उस आधारभूत जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया जिसमें भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लोगों से उन मकानों को खाली करवाना भी शामिल है.

कल रात जहां मकान गिरा था, वहां पुश्ता रोड़ से 300 मीटर की परिधि सर्वेक्षण कराया जाएगा.

एमसीडी आयुक्त ने कहा कि निगम घटना की जांच करेगी. उन्होंने कहा, ‘हम इलाके में सभी मकानों का सर्वेक्षण करेंगे और मकान गिराने समेत उपयुक्त कदम उठायेंगे.’ दिल्ली के शहरी विकास एवं वित्त मंत्री ए के वालिया ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को भी इलाके में जमा पानी को तत्काल निकालने और निकासी प्रणाली में सुधार लाने को कहा गया है.

Advertisement

दिल्ली जल बोर्ड को इलाके से पानी निकालने के लिए प्रीति विहार स्टेशन में अतिरिक्त पंप लगाने को कहा गया है. उपायुक्त (राजस्व) से दस दिन के अंदर इस घटना के बारे में रिपोर्ट देने का कहा गया है जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. वालिया ने कहा, ‘कोई भी (दोषी) नहीं बचेगा. इस रिपोर्ट के आधार घटना के दोषियों को संभावित कठोरतम दंड दिया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि मकान के बेसमेंट में नमक का भंडारण किया था, जिसने संभवत: पानी से मिलकर नींव को कमजोर कर दिया हो.

जब उनसे पूछा गया कि इस घटना के लिए किसे जिम्मेदार माना जाए तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई प्रशासनिक एजेंसियां हैं जिससे नियम और विनियम लागू नहीं हो पाते.

उन्होंने कहा कि निगम को बिना उचित भवन योजना के निर्माण गतिविधियों की इजाजत नहीं देने को कहा गया है.

Advertisement
Advertisement