scorecardresearch
 

एमसीडी के बंटवारे मामले पर गृह मंत्रालय को जल्द प्रस्ताव भेजेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार एमसीडी के बंटवारे के बाद तीन प्रस्तावित नगर निगमों के प्रशासनिक ढांचे को अंतिम रूप देकर अगले वर्ष नगर निगम चुनाव से पहले इस बारे में प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेज सकती है.

Advertisement
X

दिल्ली सरकार दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के बंटवारे के बाद तीन प्रस्तावित नगर निगमों के प्रशासनिक ढांचे को अंतिम रूप देकर अगले वर्ष नगर निगम चुनाव से पहले इस बारे में प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेज सकती है.

Advertisement

दिल्ली मंत्रिमंडल ने दिल्ली नगर निगम के बंटवारे को मंजूरी दे दी है. मंत्रिमंडल अपनी चार सदस्यीय समिति की रिपोर्ट पर विचार विमर्श करेगी जिसने नये नगरनिगमों के प्रशासनिक और आर्थिक ढांचे को तय किया गया है.

संभावना है कि मंत्रिमंडल साथ ही उस संशोधन विधेयक मसौदे पर विचार करेगी जिसे समिति ने तैयार किया है. सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल द्वारा पारित किये जाने के बाद मसौदा विधेयक को प्रस्ताव को गृह मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

Advertisement
Advertisement