दिल्ली सरकार दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के बंटवारे के बाद तीन प्रस्तावित नगर निगमों के प्रशासनिक ढांचे को अंतिम रूप देकर अगले वर्ष नगर निगम चुनाव से पहले इस बारे में प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेज सकती है.
दिल्ली मंत्रिमंडल ने दिल्ली नगर निगम के बंटवारे को मंजूरी दे दी है. मंत्रिमंडल अपनी चार सदस्यीय समिति की रिपोर्ट पर विचार विमर्श करेगी जिसने नये नगरनिगमों के प्रशासनिक और आर्थिक ढांचे को तय किया गया है.
संभावना है कि मंत्रिमंडल साथ ही उस संशोधन विधेयक मसौदे पर विचार करेगी जिसे समिति ने तैयार किया है. सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल द्वारा पारित किये जाने के बाद मसौदा विधेयक को प्रस्ताव को गृह मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.