वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार 7 लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) की सख्त धाराएं लगायी जा सकती हैं.
पुलिस के अनुसार, अगर संगठित अपराध गिरोह के कम से कम दो सदस्यों के खिलाफ दो आरोप पत्र दाखिल हो जायें तो उन पर मकोका लगाया जा सकता है.
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि 7 गिरफ्तार आरोपियों के अलावा आरोप पत्र में अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन का नाम भी शामिल किया जायेगा. राजन के खिलाफ शहर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. डे हत्याकांड मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों की भी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है.
अधिकारी ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मकोका लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उनके विचार से कठोर कानून लगाने के लिये सिर्फ कागजी काम शेष रह गया है. रविवार रात पुलिस ने रोही थंगाप्पन जोसफ उर्फ सतीश कालिया (34), अभिजीत शिंदे (28), अरुण डाके (27), सचिन गायकवाड़ (27), अनिल वाघमोडे (35), नीलेश शेंगडे (34) और मंगेश अगवाणे (25) को डे की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) हिमांशु रॉय ने कहा, ‘आरोपियों के खिलाफ मकोका लगाये जा सकने के बारे में हम सभी कानूनी विकल्पों पर गौर कर रहे हैं.’ शहर के अंग्रेजी अखबार मिड डे के वरिष्ठ पत्रकार डे (56) की उपनगर पवई में 11 जून को मोटरसाइकल पर आये हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार, पत्रकार की हत्या छोटा राजन के कहने पर की गयी, जिसने आरोपियों को पांच लाख रुपये दिये.