शहर में शिवसेना के एक नेता पर हमले के आरोपी 13 व्यक्तियों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है. संदेह है कि ये 13 व्यक्ति अपराध जगत के सरगना छोटा राजन के गिरोह के हैं.
जबरन धन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस साल जुलाई में आरोपियों ने शिवसेना के नेता राजेश घाटगे पर कथित तौर पर हमला किया था. पुलिस ने बताया कि 13 आरोपियों को पिछले माह अलग अलग गिरफ्तार किया गया था.
इसके बाद पुलिस ने उन पर गुरुवार को मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रक कानून) की धाराएं लगाईं. उन्होंने बताया कि घाटगे पर हमलावरों ने रंजिश के चलते कथित तौर पर गंडासे से हमला किया गया और रिवॉल्वर से गोली चलाई गई.
उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज हुआ. पुलिस ने बताया कि ठाणे, मुंबई और नवी मुंबई में आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं.