हरियाणा के विवादास्पद गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने रविवार शाम नई दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया. कांडा ने गुड़गांव में संवाददाताओं से कहा, 'मैंने कोलकाता से लौटे मुख्यमंत्री को आज शाम अपना इस्तीफा सौंप दिया है.'
कांडा ने इस्तीफा तब दिया है जब एक पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
गीतिका ने रविवार को नई दिल्ली में आत्महत्या कर ली. अपने सुसाइड नोट में गीतिका ने आरोप लगाया है कि कांडा ने प्रताड़ित कर उसे आत्महत्या के लिए विवश किया.