scorecardresearch
 

मनरेगा जैसे कार्यक्रम से अर्थव्यवस्था को नुकसान: स्वामी

जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने बेहतर राजकोषीय प्रबंधन के लिये महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) को समाप्त करने को कहा.

Advertisement
X
सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी

जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने बेहतर राजकोषीय प्रबंधन के लिये महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) को समाप्त करने को कहा.

Advertisement

सुब्रमण्यम स्वामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘भ्रष्टाचार के अलावा मनरेगा जैसे कार्यक्रम देश की आर्थिक वृद्धि को प्रभावित कर रहे हैं. इस प्रकार के कार्यक्रम को तत्काल बंद किया जाना चाहिए.’

उन्होंने कहा कि सरकार को अर्थव्यवस्था को वृद्धि के रास्ते पर लाने के लिये विदेशी बैंकों में पड़े ‘काला धन’ वापस लाने के लिये प्रयास करने चाहिए.

सुब्रमण्यम स्वामी 1974 में दिवंगत जयप्रकाश नारायण द्वारा शुरू किये गये संपूर्ण क्रांति के 37 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित बैठक में भाग लेने के लिये धनबाद आये थे.

Advertisement
Advertisement