गृह मंत्रालय को दिल्ली मेट्रो की प्रतिष्ठित एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की सुरक्षा योजना में कई खामियां मिली हैं. इसकी सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के स्थान पर निजी सुरक्षाकर्मी कर रहे हैं.
इस लाइन के संबंध में दिल्ली मेट्रो और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर नीत संघ के बीच एक अनुबंध हुआ है, जिसके तहत रिलायंस पर इस लाइन की सुरक्षा की जिम्मेदारी है और गृह मंत्रालय इसकी जिम्मेदारी नहीं ले सकता.
गृह मंत्रालय ने इस 23 किमी लंबी लाइन और इस बीच पड़ने वाले सभी छह स्टेशनों का सुरक्षा आकलन करके इसकी रिपोर्ट दिल्ली मेट्रो अधिकारियों को सौंपी थी, ताकि जरूरी कार्रवाई की जा सके.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बिना ज्यादा विवरण दिए कहा ‘‘कुछ कमियां हैं, जिन्हें हम पूरा कराना चाहते हैं.’’ दिल्ली मेट्रो के अन्य सभी कार्यरत स्टेशनों और लाइनों की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ पर है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की सुरक्षा की जिम्मेदारी तीन निजी सुरक्षा एजेंसियों को सौंपी गई है.