राजस्थान के पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के मांडावास-जैतपुर गांव के निकट खेत में आज भारतीय वायु सेना का लडाकू विमान मिग 27 दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
रक्षा मंत्रालय प्रवक्ता और पुलिस सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायु सेना के लडाकू विमान मिग 27 जोधपुर से उडान भरने के बाद करीब साठ किलोमीटर दूर मांडावास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान के पायलट ने पैराशूट के कूद जाने के कारण सकुशल बच गया.
मौके पर मौजूद पुलिस उप निरीक्षक भवानी सिंह के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मिग 27 में आग लग गयी. विमान में सवार पायलट सकुशल है. पायलट को घायल हालत में सेना के हेलीकाप्टर से जोधपुर ले जाया गया है.
भवानी सिंह के अनुसार, पायलट का नाम ए पाटनी है. अग्निशमन दलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. सेना और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये है. दुर्घटना स्थल और दुर्घटनाग्रस्त विमान को सुरक्षा एजेंसियों ने अपने घेरे में ले लिया है.