आगामी 14 अक्टूबर को आयोजित बिहार विधान परिषद् शताब्दी व्याख्यानमाला को इंडिया टुडे के संपादकीय निदेशक एम जे अकबर संबोधित करेंगे.
बिहार विधान परिषद के सभापति ताराकांत झा ने बताया कि परिषद के शताब्दी व्यख्यानमाला की कडी में आगामी 14 अक्तूबर को ‘भारत में हिंदू और मुसलमान की समस्या: स्वरूप एवं समाधान’ विषय पर आयोजित व्यख्यानमाला को इंडिया टुडे के संपादकीय निदेशक एम जे अकबर और पत्रकार तरूण विजय संबोधित करेंगे.
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी और संसदीय कार्यमंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव भी उपस्थित रहेंगे. झा ने बताया कि परिषद के शताब्दी समारोह कडी में आगामी 18 नवम्बर को देश के प्रख्यात क्रांतिकारी स्वर्गीय बटुकेश्वर दत्त की जन्म शताब्दी मनायी जायेगी.
बटुकेश्वर दत्त देश के शीषर्स्थ क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद सुखदेव राजगुरु एवं भगत सिंह के निकटतम सहयोगी थे. आजादी प्राप्त होने के बाद उनकी सजा माफ कर दी गयी थी और उन्हें बिहार विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया था. दत्त का जन्म बंगाल में हुआ था पर वे बिहार की राजधानी पटना में ही बस गये थे.
झा ने बताया कि दत्त के जन्मशती समारोह के मुख्य अतिथि सांसद एवं पत्रकार तरुण विजय होंगे और परिषद द्वारा इस अवसर दत्त की जीवनी पर प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा.