scorecardresearch
 

जेल में मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है: रूपम

भाजपा विधायक राजकिशोर केसरी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार रूपम पाठक और सह अभियुक्त बनाए गए पत्रकार नवलेश पाठक ने पूर्णिया केंद्रीय कारा में अपनी जान को खतरा बताते हुए मंगलवार को कहा कि जेल में उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है.

Advertisement
X

भाजपा विधायक राजकिशोर केसरी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार रूपम पाठक और सह अभियुक्त बनाए गए पत्रकार नवलेश पाठक ने पूर्णिया केंद्रीय कारा में अपनी जान को खतरा बताते हुए मंगलवार को कहा कि जेल में उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है.

Advertisement

पूर्णिया केंद्रीय कारा से भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पहली बार पेशी के लिए लाये गये रूपम और नवलेश ने पत्रकारों से कुछ देर के लिए हुई बातचीत के दौरान जेल में अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि वहां उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है.

रूपम ने जहां जेल में उनका समुचित इलाज भी नही कराये जाने का आरोप लगाया वहीं नवलेश ने पत्रकारों से उनकी आवाज प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का अनुरोध किया ताकि उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बल की अभिरक्षा प्राप्त हो सके. रूपम को पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के लिए भेजे जाने के उनके अधिवक्ता हेमंत कुमार द्वारा दाखिल याचिका की सुनवाई को मंगलवार को पुन: टालते हुए न्यायालय ने इसपर सुनवाई की अगली तिथि 19 जनवरी निर्धारित की है. {mospagebreak}

Advertisement

रूपम एवं नवलेश को न्यायालय में हाजिर किए जाने के लिए दंडाधिकारी ने अगली तारीख 31 जनवरी निर्धारित की है. पूर्णिया के एक स्कूल की प्राचार्य रूपम पाठक ने गत चार जनवरी को सिपाही टोला स्थित केसरी के मकान पर उनपर चाकू से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया जिससे उनकी मौत हो गयी थी. इस सिलसिले में खजांचीहाट थाना में केसरी के भतीजे सुदीप केसरी ने भादवि की धारा 302 और 120 बी के तहत एक मामला दर्ज कराया था.

पूर्णिया भाजपा विधायक राज किशोर केसरी की हत्या मामले में पुलिस द्वारा रूपम पाठक के साथ स्थानीय एक अखबार के पत्रकार नवलेश पाठक को सह अभियुक्त बनाया था. केसरी हत्या मामले में जेल भेजी गयी रूपम ने गत वर्ष अप्रैल महीने में भाजपा विधायक राज किशोर केसरी पर यौन शोषण को लेकर खजांचीहाट थाना में एक मामला दर्ज कराया था जिसे उन्होंने बाद में वापस ले लिया था. {mospagebreak}

रूपम के वकील ने विधायक हत्या के साथ रूपम के साथ हुए यौन शोषण की भी जांच सीबीआई से कराने को लेकर सोमवार को पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी. उल्लेखनीय है कि गत आठ जनवरी को बिहार सरकार ने पूर्णिया भाजपा विधायक राजकिशोर केसरी हत्याकांड मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी.

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर अपने प्रभावों का इस्तेमाल कर इस मामले को दबाने के विपक्षियों के आरोपों पर मोदी ने कहा कि इस सरकार में किसी भी मंत्री को किसी भी मामले को प्रभावित करने की औकात नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है और उसके द्वारा जांच शुरू किए जाने पर प्रदेश सरकार उसे हर संभव सहयोग देगी.

Advertisement
Advertisement