जनता के प्रतिनिधि सांसद आजकल अपनी तनख्वाह बढ़वाने की चिंता में लगे हुए हैं. अगले हफ्ते संसद इसके लिए विधेयक पास कर सकती है. सांसदों की तन्ख्वाह 16 हजार रुपये से बढ़ाकर 80 हजार रुपये प्रतिमाह होनी है. निजी सचिव का भत्ता प्रतिमाह 14 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये होना है.
सत्र के दौरान दैनिक भत्ता एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपये किया जा रहा है. हवाई यात्रा की तादाद 34 से बढ़ाकर 50 की जानी है. कार खरीदने के लिए बिना ब्याज के लोन एक लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये का होना है. सांसदों को संसदीय क्षेत्र भत्ता 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये और अपने क्षेत्रों में घूमने के लिये यात्रा भत्ता 13 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर करना है. मुफ्त फोन कॉल डेढ़ लाख से बढ़ाकर दो लाख होना है.
पूर्व सांसदों का ख्याल रखते हुए पेंशन 8 हजार से बढ़ाकर 16 हजार रुपये प्रतिमाह करना है. अब अगर प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई, तो सांसदों की तन्ख्वाह करीब सवा लाख रुपए प्रतिमाह हो जाएगी. सांसदों को शिकायत है कि उन्हें दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले काफी कम तन्ख्वाह मिलती है.