पंचकुला MMS कांड मामले में एक नया मोड़ आ गया है. MMS कांड के आरोपी लड़की की मां और बहन की हत्या हो गई है. ये सनसनीखेज वारदात पंजाब के पंचकुला से लगते बलटाना इलाके की है. यह हत्या गुरुवार शाम 9.30 बजे हुई है. हत्या के मामले में आरोपी लड़की के पिता प्रदीप जिंदल पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में पीडि़त लड़की के बॉयफ्रेंड के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
MMS कांड मामले का खुलासा होने के अगले दिन ही आंचल के ऊपर भी जानलेवा हमला हो चुका था और अब उसी आंचल जिंदल के घर में घुस कर कुछ लोगों ने उसकी मां शिखा जिंदल की गला दबा कर और बहन प्रियंका की धारदार हथियार से हत्या कर दी है.
खबरों के मुताबिक जिस वक्त कातिलों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त आंचल घर में नहीं थी और सिर्फ आंचल की मां और बहन घर में मौजूद थीं जिसकी वजह से कातिलों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस के मुताबिक एक पड़ोसी ने फोन करके उन्हें वारदात के बारे में इत्तेला दी.
आंचल जिंदल को मां और बहन की हत्या के मामले में अपने पिता के शामिल होने का भी शक है. खुद आंचल को शक है कि विनीत नाम के एक लड़का या उसके अपने पिता उसकी मां और बहन के कत्ल में शामिल हो सकते हैं.
कौन है विनीत ?
विनीत उस लड़की का दोस्त है जिसका MMS बना था. आंचल के मुताबिक उस समय इस केस को रफा दफा कराने के लिए विनीत ने उससे एक लाख रुपये मांगे थे लेकिन आंचल का केस खुद सुलझ गया. पीड़ित लड़की ने अपने आरोप वापस ले लिए. इस तरह विनीत को पैसे नहीं मिले. आंचल को शक है कि विनीत ने इसी वजह से आंचल की मां और बहन के कत्ल की साजिश रची.
पिता पर शक
विनीत के साथ-साथ आंचल को अपने पिता पर भी शक है. वारदात के वक्त आंचल की तरह ही उसके पिता भी घर पर नहीं थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आंचल के पिता दीवाली से ही घर नहीं आए हैं. इतना ही नहीं, बताया ये भी जा रहा है कि आंचल के पिता नशे के आदी हैं और लंबे वक्त तक घर से लापता रहते हैं. शायद इसी वजह से आंचल को अपने पिता पर इस वारदात में शामिल होने का शक है. लेकिन असली हत्यारा कौन- इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिला है. पुलिस हर पहलू की जांच में लगी हुई है लेकिन इस सब के बीच आंचल अपने परिवार के लिए इंसाफ की गुहार कर रही है.
आंचल के साथ ही साथ पंजाब पुलिस भी इस डबल मर्डर की गुत्थी को जल्दी से जल्दी सुलझाना चाहेगी क्योंकि पहले आंचल पर हमला और उसके बाद आंचल की मां बहन की हत्या ने पुलिस महकमे के ऊपर भी सवाल खढ़े कर दिए हैं.
कैसे हुआ था MMS कांड
26 सितंबर 2011 को पंचकूला के सेक्टर 4 में दोपहर के दो बजे का वक्त था कि अचानक पंचकूला के सुनसान इलाके में एक कार रुकती है. सफेद रंग की इस मारुति कार में 5 लड़कियां सवार थीं...देखते ही देखते कार की पिछली सीट पर बैठी लड़की से छीना झपटी शुरु हो गई.
यूं तो ये पांचों लड़कियां एक दूसरे को जानती थी लेकिन कार की पिछली सीट पर बैठी इस लड़की को ये लड़कियां अगवा करके यहां लेकर आईं थी. उसे सबक सिखाने के मकसद से पीडि़त लड़की ने आरोप लगाया कि बदमाश लड़कियों ने जबरदस्ती उसके कपड़े उतरवा दिए और पूरे पार्क में उसे नंगा घुमाया.
इस दौरान पांचवीं लड़की ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया. पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया था कि पांचों आरोपी लड़कियां नशे और नाइट पार्टियों की शौकीन हैं और उन्हें डिस्कोथेक-पार्टियों की लत थी. और अपनी अय्याशी के लिए पैसे जुटाने के लिए उन्होंने ये सब किया था.
घटना के बाद इन लड़कियों ने पीडि़त को धमकी दी कि इस घटना की जानकारी अगर उसने किसी को दी तो उसके साथ दोबारा ऐसी ही घटना होगी लिहाजा डर के चलते लड़की काफी दिनों तक चुप रही और बाद में उसने पुलिस मे इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई. चंडीगढ़ पुलिस नें जांच शुरु की और तीन घंटे तक पीड़ित लड़की से उसी के घर में पूछताछ की गई. लेकिन जब पुलिस के अफसर घर के बाहर आए तो जवाब मिला की लड़की अब एअफआईआर ही नहीं करवाना चाहती.
सूत्रों के मुताबिक पीड़ित के घरवाले इस MMS को लेकर और फजीहत नहीं चाहते थें. वो नहीं चाहते थें कि मामला कोर्ट-कचहरी तक जाए और उनकी और बदनामी हो. लिहाजा बस इसी शर्म और डर से उन्होंने उन लड़कियों को बख्श दिया जिसने सरेआम उसे रुसवा किया था लेकिन इस घटना के बाद हुए हालात ने अब कुछ और ही इशारा कर रहे हैं.