राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे का मोर्चा मुंबई की सड़कों पर करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. यानी गुरुवार को दफ्तर और काम पर जाने वालों के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है.
राज और उद्धव ठाकरे जब मुंबई की सड़कों पर निकलेंगे, तो दोनों अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे. मुद्दा मराठी मानुष से जुड़ा है, लिहाजा दोनों में से कोई भी नहीं चाहेगा कि उसकी ताकत को कम आंका जाए, लेकिन मिल मजदूरों के मुद्दे पर जारी सियासत के चक्कर में मुंबईकरों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है.
गुरुवार के दिन मुंबई की सड़कों पर लोगों को सावधान रहने की जरूरती है. राज और उद्धव ठाकरे का मोर्चा जीजामाता उद्यान यानी बायकुला से शुरू होगा. इसके बाद जेजे फ्लाईओवर से होते हुए सीएसटी पहुंचेगा. इसके बाद दोनों का मोर्चा आजाद मैदान की तरफ रुख करेगा, जहां राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ रैली करेंगे.
चार किलोमीटर लंबे इस रास्ते पर ट्रैफिक को लेकर मुंबई पुलिस ने कोई भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी नहीं की है, लेकिन इतना बड़ा मोर्चा मोर्चा निकलने से सड़क जाम और स्लो ट्रैफिक की आशंका तो रहेगी ही.