सेंसर बोर्ड में किसी मराठी व्यक्ति को नियुक्त नहीं करने के विरोध में बोर्ड की दक्षिण मुंबई स्थित शाखा में कथित रूप से तोड़फोड़ करने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान शशांक नागवेकर, सिद्धेश घोसाल्कर, संदीप सावंत, विकास सुदरिक, राज पारटे, सुमित सरवाडे और प्रशांत मिश्रा के रूप में हुई है. इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने वालकेश्वर मार्ग पर भारत भवन इमारत में स्थित केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) के कार्यालय में सोमवार दोपहर तोड़फोड़ की.
पुलिस ने कहा कि मनसे कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में घुसकर कम्प्यूटर, खिड़कियां और अन्य वस्तुएं तोड़ डालीं और कर्मचारियों से र्दुव्यवहार किया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कुछ आरोपियों को सोमवार को जबकि कुछ को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.
उधर, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने तोड़फोड़ की घटना को सही ठहराते हुए कहा, ‘जून के महीने में हमने सेंसर बोर्ड को एक पत्र लिखा था और उनसे एक पखवाड़े में अपने बोर्ड में मराठी फिल्म एवं सिनेमा के कलाकारों को शामिल करने का आग्रह किया था.’ राज ठाकरे ने आश्चर्यजनक रूप से सेंसर बोर्ड में बंगाली और तमिल फिल्म उद्योगों के कलाकारों को शामिल करने की भी मांग की.