scorecardresearch
 

2014 चुनावों में साथ आ सकते हैं शिवसेना-बीजेपी-एमएनएस

2014 के चुनावों में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन के साथ आ सकते हैं राज ठाकरे. इस नए समीकरण का इशारा किया है बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे ने. मुंडे ने कहा कि तीनों पार्टियों के कार्यकर्ता यही चाहते हैं.

Advertisement
X
गोपीनाथ मुंडे
गोपीनाथ मुंडे

2014 के चुनावों में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन के साथ आ सकते हैं राज ठाकरे. इस नए समीकरण का इशारा किया है बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे ने. मुंडे ने कहा कि तीनों पार्टियों के कार्यकर्ता यही चाहते हैं.

Advertisement

मुंडे के इस बयान पर राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने चुप्पी साध रखी है. अस्पताल में ठाकरे भाइयों की मुलाकात के बाद से ही सियासत में दोनों के करीब आने के कयास लगने शुरू हो गए थे. अब तो बकायदा संकेत भी मिलने लगे हैं कि 2014 में राज ठाकरे, बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के साथ आ सकते हैं.

भले ही गोपीनाथ मुंडे राज ठाकरे के शिवसेना और बीजेपी के साथ आने को अभी सिर्फ एक संभावना बता रहे हैं. लेकिन ये भी कहना नहीं भूल रहे कि तीनों पार्टियों के कार्यकर्ता यही चाहते हैं कि तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ें.

दरअसल, महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच बढ़ते तनाव की वजह से नए समीकरणों का रास्ता खुलेगा. ऐसे में बीजेपी को लगता है कि शिवसेना के साथ-साथ अगर राज ठाकरे का भी साथ मिले तो बात बन सकती है.

Advertisement
Advertisement