मुंबई से सटे ठाणे में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने सड़कों की बदहाली दूर करने के लिए नया रास्ता अपनाया है. वो सड़क बनाने वाले ठेकेदारों को ढूंढ रहे हैं, उनसे सड़कों के गड्ढे गिनवा रहे हैं और फिर बीच सड़क पर करवा रहे हैं कान पकड़ कर उठक-बैठक.
ये है सज़ा एमएनएस स्टाइल में. एमएनएस कार्यकर्ता सड़क बनाने वाले ठेकेदार को ही गड्ढों के जिम्मेदार मानकर सड़कर पर ही उनसे कान पकड़ कर उठक-बैठक करा रहे हैं. फिलहाल ठेकेदारों ने अपनी ग़लती मान ली है और वादा किया है कि बहुत जल्द सड़क दुरुस्त कर दी जाएगी.
लेकिन सवाल ये है कि सड़क का जब घटिया निर्माण हो रहा था, तब ठाणे नगर पालिका के जिम्मेदार अफसर कहां सोए थे? एमएनएस कार्यकर्ता अपनी कामयाबी पर खुश हैं. उन्हें लगता है कि ऐसी सज़ा देकर वो सिस्टम को सुधार देंगे.