मध्यप्रदेश की विधानसभा का बजट सत्र आगामी 21 फरवरी से प्रारंभ होकर चार अप्रैल तक चलेगा.
विधानसभा सचिवालय ने इस आशय की अधिसूचना शुक्रवार को यहां जारी की. विधानसभा के प्रमुख सचिव राजकुमार पांडे के अनुसार, इस 44 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 25 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. इस सत्र में आगामी वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्तुत होगा. इसके अतिरिक्त सत्र के दौरान शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की 13वीं विधानसभा का यह 12वां सत्र होगा.