scorecardresearch
 

मध्यप्रदेश में 'बछड़ा बचाओ' अभियान चलाया जायेगा: शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश में गौशलाओं के प्रबंधन में धन की कमी नहीं आने का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली गौ-शालाओं को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश में गौशलाओं के प्रबंधन में धन की कमी नहीं आने का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली गौ-शालाओं को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा.

Advertisement

चौहान ने भोपाल के मानस भवन में मध्यप्रदेश गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड द्वारा ‘भारतीय गौ-वंश नस्ल सुधार’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय नस्ल के गौ-वंश को बचाने पर बल दिया और कहा कि देशी नस्ल, देश के वातावरण और वायुमंडल के अनुरूप होती है.

उन्होंने कहा कि देशी नस्ल संरक्षण, सुधार के कार्यो के साथ ही गौ-वंश के सभी रूपों को बचाना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि जन्म के कुछ समय बाद 95 प्रतिशत बछड़े जीवित नहीं रहते जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि इस स्थिति को बदलने के लिए प्रदेश में ‘बछड़ा बचाओ’ अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि गौ-वंश के संरक्षण, संवर्धन के लिए अपने तरह का पहला गौ-अभयारण्य शाजापुर में बनाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement