मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एशियाई हॉकी चैंपियन भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य को एक-एक लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश खेलों के प्रोत्साहन के लिए तत्पर है और राज्य सरकार आगे भी अपने ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखेगी.
उल्लेखनीय है कि भारतीय हॉकी टीम ने यह खिताब हाल ही में पाकिस्तान को पराजित कर हासिल किया है.