scorecardresearch
 

शिवराज ने तोक्यो के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से अपनी तीन देशों की 10 दिवसीय यात्रा के पहले दिन तोक्यो के विभिन्न दर्शनीय स्थलों पर गये.

Advertisement
X

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से अपनी तीन देशों की 10 दिवसीय यात्रा के पहले दिन तोक्यो के विभिन्न दर्शनीय स्थलों पर गये.

उन्होंने ग्रेट बुद्धा ऑफ कामाकुरा (दइबुत्शू), शुरुगावका हचीमंगू श्राइन, मिन्टोमिराइ, मान्यो क्लब तथा कासमो वर्ल्ड एम्ब्यूजमेंट पार्क, गिन्जा वाको के सिमबालिक क्लब टावर तथा काबूकीजा थियेटर का भ्रमण किया.

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य शासन द्वारा चलायी जा रही निवेश प्रोत्साहन मुहिम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 से 26 जून तक तीन देशों के दौरे पर हैं. उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ है.

मुख्यमंत्री तोक्यो के इज्यूमी गार्डन में आज मध्यप्रदेश इन्वेस्टमेंट प्रमोशन सेशन को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर मध्यप्रदेश में निवेश संभावनाओं पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा. साथ ही पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन और मध्यप्रदेश में निवेश करने वाले लोग अपने अनुभवों का आदान-प्रदान भी करेंगे.

Advertisement

इसके बाद मुख्यमंत्री जापान के आर्थिक व्यापार और निवेश मंत्रालय, भूमि और पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. वह टोयटा मोटर कापरेरेशन मित्शुबिशी, सोनी और मित्शुई के प्रतिनिधियों के साथ आमने सामने चर्चा करेंगे.

चौहान इंडो-जापान चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री तथा टोयटा मोटर कॉपरेरेशन के रात्रिभोज में भाग लेंगे और विभिन्न उद्यमियों से चर्चा करेंगे.

Advertisement
Advertisement