scorecardresearch
 

राजघाट पर मौन व्रत कर सकते हैं शिवराज

केन्द्र सरकार द्वारा राज्य विधान सभा में पारित विशेष न्यायालय विधयेक को स्वीकृति देने में देरी के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्ना हजारे के नक्शे कदम पर चलते हुए कहा है कि यदि विधेयक को शीघ्र मंजूरी नहीं मिली तो वे राजघाट पर मौन व्रत रख सकते हैं.

Advertisement
X

केन्द्र सरकार द्वारा राज्य विधान सभा में पारित विशेष न्यायालय विधयेक को स्वीकृति देने में देरी के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्ना हजारे के नक्शे कदम पर चलते हुए कहा है कि यदि विधेयक को शीघ्र मंजूरी नहीं मिली तो वे राजघाट पर मौन व्रत रख सकते हैं.

Advertisement

चौहान ने इससे पहले इस विधेयक को शीघ्र मंजूरी दिलाने के सिलसिले में पिछले राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात की. उन्होंने इस बाबत केन्द्रीय गृह मंत्री पी.चिदंबरम से मुलाकात कर विधयेक को शीघ्र मंजूरी दिलाये जाने का आग्रह किया.

मुख्यमंत्री ने दिल्ली जाने से पहले संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि यदि केन्द्र द्वारा इस विधेयक को मंजूरी देने में देरी की जाती है तो वे मौन व्रत रखेंगे.

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा पारित विशेष न्यायालय विधेयक को राष्ट्रपति की शीघ्र स्वीकृति दिलाने की दिशा में वह पहल करें.

Advertisement
Advertisement