भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच साल में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल देने के दावे पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि वह दिल्ली में ऐसा करके क्यों नही दिखा रहे हैं.
सिंह ने जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित सिल्थम इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने का दावा करने से पहले राहुल को पहले दिल्ली की तस्वीर बदल कर दिखानी चाहिए.
उन्होंने बलात्कार पीड़ितों को सरकारी नौकरी दिलाने के बारे में दिए गये कथित बयान के लिए सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अब महिलाओं को नौकरी पाने के लिए क्या इस सब से गुजरना होगा.
सिंह ने कहा कि यादव ने यह ऐलान क्यों नहीं किया कि बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलाएंगे. उन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गयी तमाम कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि उनके यहां सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान और गेहूं के खरीद पर प्रति बोरा क्रमश: 50 और 100 रुपये का बोनस दिया जाता है.
सिंह ने बताया कि पहले किसानों को 18 प्रतिशत ब्याज पर कृषि कर्ज मिलता था, जिसे घटाकर पहले नौ प्रतिशत, फिर सात प्रतिशत उसके बाद तीन प्रतिशत और अब एक प्रतिशत कर दिया गया.
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके राज्य में लोग उन्हें मामा कहते है.. इसलिए कि उन्होंने बेटियों की शादी में एक लाख 30 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिलवाने की व्यवस्था की और छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा एवं साइकिल की नि:शुल्क व्यवस्था की.
उन्होंने वादा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जायेगी ओैर मध्य प्रदेश की तर्ज पर अन्य योजनाएं भी शुरू की जाएंगी.