scorecardresearch
 

शिवराज ने 20 दिवसीय विकास यात्रा की शुरुआत की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को आम जनता को बताने के लिए अपने गृह जिले सीहोर की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम मगरिया से 20 दिवसीय विकास यात्रा की शुरुआत की.

Advertisement
X

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को आम जनता को बताने के लिए अपने गृह जिले सीहोर की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम मगरिया से 20 दिवसीय विकास यात्रा की शुरुआत की.

Advertisement

मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर लगभग दो बजे मगरिया ग्राम पहुंचे. लगभग आठ किलोमीटर का मार्ग तय कर गोरखपुर और महागांव होते हुए उन्होंने सेमलपानी में अपनी यात्रा का समापन किया.

इस अवसर पर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए चौहान ने कहा कि कांगेस राज्य सरकार की उपलब्धियों से घबरा गयी है और इसीलिए उन्हें सपने में भी वह ही नजर आते हैं. चौहान ने अपने अभियान की शुरुआत बेटियों की पूजा करके की और जनता को भी बेटी बचाने का संदेश दिया.

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए केन्द्र में कांगेस के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार को भी जमकर कोसा और उस पर मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाया.

Advertisement
Advertisement