scorecardresearch
 

‘आयकर छापे पर चुप क्यों हैं CM, अन्ना, रामदेव’

मध्यप्रदेश में भाजपा के सत्ता और संगठन से जुड़े दो व्यक्तियों के यहां आयकर छापों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चुप्पी साध लिये जाने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता के सामने आज नहीं तो कल जवाब देना ही होगा.

Advertisement
X
अजय सिंह (मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष)
अजय सिंह (मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष)

मध्यप्रदेश में भाजपा के सत्ता और संगठन से जुड़े दो व्यक्तियों के यहां आयकर छापों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चुप्पी साध लिये जाने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता के सामने आज नहीं तो कल जवाब देना ही होगा.

Advertisement

सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री छापों को लेकर आज भले ही चुप्पी साध लें लेकिन उन्हें प्रदेश की जनता के सामने आज नहीं तो कल जवाब देना ही होगा. उन्होंने कहा कि यह सभी जानते हैं कि बिल्डर दिलीप सूर्यवंशी और खदान मालिक सुधीर शर्मा के किस से और कैसे संबंध हैं.

उन्होंने कहा कि सूर्यवंशी के निवास से मंत्रियों की तबादले संबंधी नोटशीट्स मिलना ही साबित करता है कि उनका सत्ता में सीधा दखल था. उन्होंने कहा कि जिन मंत्रियों की नोटशीट्स छापे में मिली हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिये.

उन्होंने कहा कि छापे में सुधीर शर्मा के निवास से संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की एक पिस्टल भी मिली है, जबकि उन्होंने वर्ष 2008 के चुनाव के समय दिये गये शपथ पत्र में इस पिस्तौल का कोई जिक्र नहीं किया था, यहां तक कि विधान सभा में घोषित अपनी सम्पत्ति में भी उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया था.

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष ने अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के साथ दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के चित्र जारी करते हुए अन्ना और बाबा रामदेव से पूछा है कि छापों के बाद अब वे चुप क्यों हैं.

एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नौटंकीबाज करार देते हुए कहा कि वे हमेशा केन्द्र के खिलाफ उपवास या आंदोलन कर नौटंकी करते हैं, लेकिन उपवास करने के स्थान पर कांग्रेस इन छापों को लेकर जनता के पास जायेगी.

उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता समाप्त किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां समाचार पत्रों को धमकाया जा रहा है वहीं मंगवलार को जब उन्होंने इन छापों को लेकर कुछ होर्डिग नगर में लगाये थे उन्हें प्रशासन की सहायता से हटवा दिया गया.

उन्होंने कहा कि आठ साल पहले जहां सूर्यवंशी के पास केवल 13 डंपर थे वहीं अब उनके पास 1820 डंपर हो गये हैं और इसी प्रकार आठ साल पहले एक साधारण शिक्षक अब प्रदेश में सबसे अधिक आयकर देने वाला व्यक्ति बन गया है. उन्होंने कहा कि दोनों ने भाजपा के सत्ता में आने के बाद ही अंधाधुंध तरीके से पैसा कमाया है और जाहिर है यह पैसा उन्होंने ईमानदारी से नहीं कमाया होगा.

Advertisement

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा कि उक्त दोनों व्यक्तियों से संबंध को लेकर यदि कांग्रेस में किसी पर उंगली उठ रही है तो वह व्यक्ति जवाब देने में स्वयं सक्षम है.

Advertisement
Advertisement