मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल एवं इंदौर शहरों के लिए मेट्रो रेल सेवा शुरू करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम से विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने का आग्रह किया है. इन शहरों की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए मेट्रो रेल सुविधा आवश्यक हो गयी है. भारत सरकार ने 20 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले महानगरों में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की आवश्यकता बताई है.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रबंध संचालक मंगू सिंह और कार्यपालन निदेशक एस.डी. शर्मा ने महत्वाकांक्षी मेट्रो रेल परियोजना के लिए तैयार किए गए प्रारंभिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के बिन्दुओं पर मुख्यमंत्री चौहान के साथ विस्तार से चर्चा की तथा परियेाजना के विभिन्न तकनीकी पक्षों पर प्रस्तुतीकरण दिया.
मुख्यमंत्री ने दोनों शहरों में जनसंख्या के बढ़ते दबाव और नागरिकों के लिए बेहतर यातायात सुविधा की आवश्यकता को देखते हुए डीएमआरसी को विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने को कहा. भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना पर अनुमानित लागत 8000 करोड़ रुपए और इंदौर में करीब 8500 करोड़ लागत आएगी.