मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायकों के मानदेय में दोगुना वृद्धि करने का निर्णय लिया गया. अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1500 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 3 हजार रुपये प्रतिमाह तथा सहायिकाओं और उप आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 750 रुपये की जगह 1500 रुपये प्रतिमाह मानदेय का भुगतान किया जाएगा.
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता तथा संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि प्रदेश में 78 हजार 929 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा इतनी ही संख्या में सहायिकाएं कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि मानदेय वृद्धि के फलस्वरूप राज्य शासन पर 22 करोड़ 39 लाख 71 हजार रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा.
उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को वर्ष में दो-दो साड़ियां उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया. प्रति साड़ी 200 रुपये के मान से उनके बैंक खातों में धनराशि जमा कर दी जाएगी. इन साड़ियों का रंग एक ही होगा. इस निर्णय के फलस्वरूप राज्य शासन पर 6 करोड़ 31 लाख 43 हजार रुपये का अतिरिक्त व्यय आएगा.