मध्यप्रदेश सरकार के स्कूलों में इस शैक्षणिक सत्र से पहली से लेकर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ‘भगवत गीता’ का पाठ पढ़ाया जाएगा.
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भगवत गीता की शिक्षा पर आधारित पाठों की किताबें तैयार हैं और इन्हें शीघ्र ही सरकारी स्कूलों को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर स्कूली बच्चों को ‘गीता’ की शिक्षा देने का कदम उठाया गया है.
उल्लेखनीय है कि अन्य धर्मों के नेताओं के विरोध के बावजूद प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को गीता का पाठ पढ़ाने का निर्णय लिया गया है.