मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने राज्य में निवेश का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी रणनीतिक स्थिति के कारण वह देश का लाजिस्टिक्स हब बन सकता है.
उन्होंने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, मध्यप्रदेश देश के ह्रदय में स्थित है. राज्य की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां व्यापार स्थापित करने की योजना बना रही कंपनियों के सामान के वितरण के लिए अच्छा लाजिस्टिक्स हब बन सकता है. मुख्यमंत्री चौहान, उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल यहां उद्योगपतियों के साथ विचार विमर्श के लिए आया है.
उन्होंने कहा, पिछले साल राज्य की जीडीपी वृद्धि दर 11.98 प्रतिशत रही जो कि देश की जीडीपी की तुलना में लगभग दोगुनी है. इस वृद्धि दर को बनाये रखने के लिए हमें निवेश की जरूरत है ताकि राज्य के लिए आय में वृद्धि सुनिश्चित हो बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ें. चौहान ने कहा कि एक नीति बनाई गई है ताकि निवेशकों को अपने व्यापार की स्थापना के लिए एकल खिड़की मंजूरी मिले.
उन्होंने कहा, इसके अलावा मध्यप्रदेश में जमीन और बिजली की उपलब्धता भी कोई मुद्दा नहीं है.