समाज में बेटियों के महत्व को रेखांकित करने के मकसद से मध्यप्रदेश में शुरू किये जा रहे अनूठे ‘बेटी बचाओ’ अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री निवास से आगामी पांच अक्तूबर को कन्या पूजन से करेंगे. इस कार्यक्रम में एक हजार निर्धन बेटियों का पूजन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस मिशन में पूरे समाज को साथ लेना चाहिए. सामाजिक-धार्मिक संगठनों, राजनैतिक दलों और गैर सरकारी संगठनों को इस अभियान में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाना चाहिए तथा प्रदेश में शासकीय कार्यक्रमों में बेटियों का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे भी सभी जनप्रतिनिधियों, पंच-सरपंचों, नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों को अभियान में भागीदारी के लिए पत्र लिखेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म गुरुओं, धर्म प्रचारकों, प्रवचनकारों, समाज सुधारकों, गैर सरकारी संगठनों, मीडिया संस्थानों के प्रमुखों, समाजों के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों से अलग-अलग चर्चा की जाएगी और बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण लाने और मानसिकता बदलने के लिए समाज को जागृत करने का आग्रह किया जाएगा.
अभियान का शुभारंभ समारोह मुख्यमंत्री निवास में होगा, जिसमें चौहान सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि कन्याओं का पूजन करेंगे. कार्यक्रम में वंदे मातरम, मध्यप्रदेश गान, बेटियों के महत्व को दर्शाने वाले गीत तथा नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किए जाएंगे. कार्यक्रम में बेटियों वाले अभिभावकों के अनुभव साझा किए जाएंगे.