scorecardresearch
 

मप्र में करोड़पति क्‍लर्क के ऑफिस की तलाशी

इंदौर के करोड़पति लिपिक रमन धुलधोए के निजी कागजात की तलाशी के लिए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के दल ने सोमवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में दबिश दी. धुलधोए इसी कार्यालय में पदस्थ है.

Advertisement
X
घूसखोर क्लर्क
घूसखोर क्लर्क

इंदौर के करोड़पति लिपिक रमन धुलधोए के निजी कागजात की तलाशी के लिए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के दल ने सोमवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में दबिश दी. धुलधोए इसी कार्यालय में पदस्थ है.

Advertisement

ज्ञात हो कि इंदौर के परिवहन कार्यालय में पदस्थ लिपिक रमन धुलधोए के यहां रविवार को ईओडब्ल्यू द्वारा मारे गए छापे में उसके 45 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक होने का पता चला था. धुलधोए और उसकी संपत्ति का पता लगाने का अभियान अभी जारी है.

ईओडब्ल्यू के पुलिस उपाधीक्षक ए. राणावत ने बताया है कि धुलधोए के निजी कागजात का पता लगाने के लिए सोमवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया गया. वहीं, परिवहन अधिकारी ने धुलधोए का काम अन्य कर्मचारियों को सौंप दिया है.

Advertisement
Advertisement