मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री तुकोजी राव पवार एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों के अनुसार पवार इन्दौर से वापस देवास लौट रहे थे तभी मांगलिया के निकट एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उनका वाहन सड़क से नीचे उतर गया.
सूत्रों ने बताया कि पवार को तुरंत देवास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डिजिटल एक्सरे और सिटीस्कैन से पता चला कि उनकी दो पसलियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं जबकि सीने में भी हल्की चोट आई है.
फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. कार में सवार अन्य व्यक्ति सुरक्षित हैं.