समूचा मध्यप्रदेश एक बार फिर जबरदस्त शीतलहर की चपेट में आ गया है. प्रदेश के पहाड़ी पर्यटन स्थल पचमढ़ी में तो पारा शून्य से एक डिग्री तक नीचे चला गया है, जिससे वहां पानी जमना शुरू हो गया है.
मौसम केन्द्र के अनुसार करीब एक दशक के बाद पचमढ़ी और अमरकंटक में पारा के स्तर शून्य से नीचे दर्ज किया गया. जबकि कम से कम आधा दर्जन शहर शून्य से कम तापमान की की ओर जा रहे हैं.
मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी दी है कि अगले चौबीस घंटों के दौरान तापमान में और भी कमी आ सकती है. अमरकंटक में पारा शून्य एवं मंडला, उमरिया और दमोह जिलों में एक डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया है. टीकमगढ़, खजुराहो, नौगांव एवं रीवा में भी भीषण सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
मौसम केन्द्र का कहना है कि उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने पारे को अचानक नीचे गिरा दिया है. प्रदेश के सभी संभागों मे पिछले तीन दिनों से शीतलहर जारी है और इसका असर कम से कम दो दिन तक रह सकता है.
खुजराहो एवं दतिया में पारा दो डिग्री, टीकमगढ़, रीवा, राजगढ़ एवं उज्जैन में तीन डिग्री, शाजापुर, मलाजखण्ड, नरसिंहपुर, सतना, शिवपुरी में चार डिग्री, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर एवं बैतूल में पांच डिग्री सेल्सियस आंका गया है.
इस बीच ठंड से सागर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. इसके अलवा गौरझामर क्षेत्र में गत शुक्रवार एक व्यक्ति की मौत की सूचना प्राप्त हुयी है. मृतक का नाम कल्याण सपेरा बताया गया है, जो सागर जिले के गौरझामर इलाके के गांव जूना जैतपुर जा रहा था. अगले दिन सुबह उसका शव रास्ते में अकड़ा मिला.