मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में गौ आधारित कृषि व्यवस्था और कृषि आधारित ‘स्वर्णिम मध्यप्रदेश’ बनाने के लिए कटिबद्ध है.
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी निवास पर भाजपा किसान मोर्चा, गौ सेवा प्रकोष्ठ और भोपाल जिला इकाई द्वारा उनका सम्मान किए जाने पर कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में गौ आधारित कृषि व्यवस्था और कृषि आधारित स्वर्णिम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है.
उन्होंने किसान मोर्चा द्वारा प्रदेश भर में निकाले जाने वाली ‘बलराम संदेश यात्रा’ के बारे में कहा कि इसके माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियां और राज्य सरकार के साथ केन्द्र द्वारा किए जा रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार से किसान अवगत होंगे.
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के अथक प्रयासों ही केन्द्र सरकार में लंबित गौवंश वध प्रतिबंध विधेयक को मंजूरी मिली है. इससे मध्यप्रदेश में गौवंश की सुरक्षा का कवच मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी का गौ सेवा प्रकोष्ठ शीघ्र ही दस हजार गौशाला संचालकों एवं गौपालकों का सम्मेलन आयोजित करेगा, जिसमें चौहान का सम्मान किया जाएगा.
मुख्यमंत्री के सम्मान समारोह में पार्टी के प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता विजेश लूनावत, मंत्री सरिता देशपाण्डे, किसान मोर्चा के अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, गौ सेवा प्रकोष्ठ के संयोजक पंकज जोशी, गौ संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष शिव चौबे आदि उपस्थित थे.