scorecardresearch
 

एमपी: पुलिस की होटलों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह

पुणे में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले से सबक लेते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने राज्य की राजधानी भोपाल समेत वाणिज्यिक नगरी इंदौर और धार्मिक नगरी उज्जैन में होटलों को सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह दी है.

Advertisement
X

पुणे में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले से सबक लेते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने राज्य की राजधानी भोपाल समेत वाणिज्यिक नगरी इंदौर और धार्मिक नगरी उज्जैन में होटलों को सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह दी है.
उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से जारी ‘एडवाइजरी’ के परिप्रेक्ष्य में सभी संभागों के पुलिस महानिरीक्षकों ने अपने अपने क्षेत्र के प्रमुख होटल संचालकों की बैठक बुलाकर सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं.
भोपाल संभाग के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने एक बैठक में कहा कि फिलहाल होटलों में ऐसी व्यवस्था नहीं है, इसलिए इन होटलों में सीसीटीवी लगाया जाना सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है. सभी होटलों से अपने प्रवेश द्वार पर कम से कम एक कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है, जिससे होटल में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी मुहैया हो सके.

Advertisement
Advertisement