scorecardresearch
 

MP के गेहूं किसानों को 2,000 करोड़ रु का भुगतान

मध्य प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों के खाते में इस वर्ष अब तक 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा हो गई है. इसमें राज्य सरकार के बोनस की रकम ही 152 करोड़ रुपये शामिल है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों के खाते में इस वर्ष अब तक 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा हो गई है. इसमें राज्य सरकार के बोनस की रकम ही 152 करोड़ रुपये शामिल है.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. 26 दिन की इस प्रक्रिया में अब तक 15 लाख 26 हजार 347 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार समर्थन मूल्य योजना में इस साल अधिकाधिक किसानों को जोड़ना चाहती है. इस सिलसिले में सभी जिलों से यह त्वरित रिपोर्ट भी तलब की गई है कि क्या खरीद लक्ष्य और बढ़ाया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि अनुमान यह लगाया गया है कि मौजूदा तौर पर तय कुल 65 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य आगे और बढ़ाया जाएगा. इसी क्रम में जिला समितियों ने उत्पादकता आकलन का काम भी तेज कर दिया है.

सूत्रों ने बताया कि अब तक की गेहूं खरीदी की एवज में एक लाख 76 हजार 188 किसानों को समर्थन मूल्य और बोनस समेत कुल 2,101 करोड़ 29 लाख 45 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है. यह रकम उनके बैंक खाते में जमा करवाई गई है. राज्य सरकार किसानों को अपनी तरफ से 100 रुपए प्रति क्विंटल बोनस भी दे रही है.

Advertisement
Advertisement