टीम इंडिया के कप्ताम एम एस धोनी कोलकाता में अंग्रेजों को पस्त करने के बाद पहुंचे अपने घर रांची अपनों के संग दिवाली मनाने के लिए.
वैसे तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने बल्ले और खेल से धूम मचाने वाले धोनी की दिवाली तो एक दिन पहले ही कोलकाता के ईडन गार्डन में मनाई जा चुकी थी लेकिन धोनी भी ये जानते थे कि जीत की असली खुशी तो अपने घर रांची में ही पहुंच कर घरवालों दोस्तों के साथ मनाई जा सकती है. दिवाली की तारीख पर दिन में ही रांची पहुंच गए थे माही और दिवाली की रात उन्होंने अपने घर की छत पर घरवालों के साथ रोशनी के इस त्योहार का लुत्फ उठाया.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. जाहिर सी बात है माही की इतनी बड़ी उपलिब्ध के लिए उनके स्वागत की तैयारी भी खास थी. माही का घर रोशनी के रंगों में नहा रहा था और माही ने भी अपनी इन ढेर सारी खुशियों को हमेशा के लिए संजो कर रखने के लिए गले में डाल लिया एक हाईफाई कैमरा.
दिवाली की रात अपने परिवार के साथ से पहले धोनी जब रांची पहुंचे तो वहां पहले ही कई लोग माही का इंतजार कर रहे थे. माही ने भी वहीं से हर किसी को दीवाली की शुभकामना दी.