scorecardresearch
 

एमवी रॉक से तेल रिसाव, समंदर में फैला तेल

मुंबई में इंडोनेशिया के जहाज़ एमवी रॉक से हुए तेल के रिसाव का ख़तरनाक असर सामने आने लगा है. जुहू बीच पर मरे हुए जीव पाए गए हैं जिनमें एक सांप भी शामिल है.

Advertisement
X

मुंबई में इंडोनेशिया के जहाज़ एमवी रॉक से हुए तेल के रिसाव का ख़तरनाक असर सामने आने लगा है. जुहू बीच पर मरे हुए जीव पाए गए हैं जिनमें एक सांप भी शामिल है.

Advertisement

समंदर किनारे तेल का कचरा और काले धब्बे जमा हो गये हैं. हवाई निगरानी से पता चला है कि तेल का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है.

अगर इसे रोका नहीं गया तो समुद्री जीव जंतुओं के लिए ये ख़तरनाक हो सकता है. समंदर की सफाई के लिए कोस्ट गार्ड और नेवी की टीम संयुक्त रूप से ऑपरेशन छेड़ने जा रही है.

कोस्ट गार्ड का जहाज समुद्र प्रहरी तेल के असर को कम करने की कोशिश कर रहा है. कोस्ट गार्ड ने एक और जहाज संकल्प को भी इस काम में लगा दिया है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement