ममता बनर्जी की कांग्रेस से नाराजगी जारी है. उन्होंने शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के अहंकार के आगे वो झुकने वाली नहीं हैं.
तस्वीरों में ममता बनर्जी का जीवन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कोलकाता में एक कार्यक्रम में कहा, 'मां, माटी, मानुष हमारे लोकतंत्र की सम्पदा हैं. मैं इनके आगे झुकूंगी, लेकिन सत्ता के अहंकारियों के आगे कभी नहीं झुकूंगी. हमें धमकी देने का कोई मतलब नहीं होगा, हम भी जवाब दे सकते हैं.'
केंद्र और राज्य दोनों जगह कांग्रेस-TMC की राहें अलग
ममता की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के बीच राज्य में और केंद्र में, दोनों जगह अलगाव हो गया है.
तृणमूल के मंत्रियों ने आर्थिक सुधारों के विरोध में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार से इस्तीफा दे दिया. जवाब में कांग्रेस ने भी पश्चिम बंगाल सरकार से समर्थन वापस लेने का निर्णय ले लिया है.