आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल की हवा खा रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की मुश्किलें नए साल में और बढ़ने लगी हैं. आयकर विभाग ने कोड़ा को 1200 करोड़ रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया है. कोड़ा की कुल संपत्ति 3300 करोड़ की आंकी गई है.
ईमानदारी से कर्तव्य निभाने की शपथ लेने के बाद मधु कोड़ा ने पूरे 709 दिन झारखंड की सेवा की और 33 सौ करोड़ का मेवा बटोरा. आयकर विभाग की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की कुल संपत्ति 3300 करोड़ रुपये की है जो उन्होंने निर्दलीय मुख्यमंत्री के तौर पर अवैध तरीके से इकट्ठा की.
प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग तीनों कोड़ा के मामले की जांच कर रहे हैं और इसी क्रम में आयकर विभाग ऩे आदेश दिया है कि कोड़ा बतौर टैक्स 1200 करोड़ रुपये का जुर्माना भरें. पिछले दो सालों से जेल की हवा खा रहे मधु कोड़ा के लिए नया साल शायद नई परेशानियां लेकर आया है. पहले तो हाई कोर्ट के आदेश पर रांची के सरकारी अस्पताल से उन्हें वापस जेल भेज दिया गया और अब आयकर विभाग का ये आदेश दिया है.