झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की जेल के सुरक्षा कर्मियों के साथ झड़प हो गयी. इस झड़प में मधु कोड़ा घायल हो गए और उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना को लेकर दो अलग- अलग बाते सामने आ रही है. पहले जेल प्रशासन की कहानी जिसके मुताबिक मामला उस वक्त का है, जब मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा उनसे मिलने पहुंची. गीता कोड़ा खुद भी विधायक हैं. जेल कर्मचारियों ने बताया कि मिलने का वक्त खत्म हो गया है और इसी बात पर मधु कोड़ा की उनके साथ अनबन हो गयी.
बाद में सुरक्षा कर्मियों के साथ उनकी हाथापाई भी हो गयी. मधु कोड़ा के हाथ में चोट लगी है. उधर अस्पताल पहुंचने पर कोड़ा ने बयान दिया है कि उन्होने पत्नी से मिलने के मुद्दे पर नहीं, बल्कि खाना खराब होने की वजह से हंगामा किया था.
जेल के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि जेल में कैदियों से मिलने आने वालों की संख्या निर्धारित है, लेकिन कोड़ा अधिक लोगों से मिलना चाहते थे. जेल अधिकारियों ने इसकी अनुमति नहीं दी तो वह अपने समर्थकों के साथ लोगों से मिलने जेल के सामान्य वार्ड में चले गए.
अधिकारी के मुताबिक, कोड़ा और उनके समर्थक वहां आम कैदियों से मिलकर सभी को एकजुट करने लगे. इसके बाद पुलिस ने कैदियों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चलाई, जिसमें कोड़ा तथा कई अन्य कैदियों को चोटें आई.
सूत्रों के अनुसार, कोड़ा के हाथ की हड्डियां टूट गई हैं. करीब 400 करोड़ रुपये के घोटाले के ममाले में कोड़ा नवम्बर, 2009 से जेल में हैं. उन्हें और चार अन्य पूर्व मंत्रियों को जेल के विशेष कक्ष में रखा गया है.