scorecardresearch
 

मधु कोड़ा की पत्‍नी गीता कोड़ा ने जीता चुनाव

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने जगन्नाथपुर विधानसभा सीट जीत ली.

Advertisement
X

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने जगन्नाथपुर विधानसभा सीट जीत ली. राज्य विधानसभा के पहले चुनाव परिणाम में नवगठित जय भारत समानता पार्टी उम्मीदवार गीता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सोनाराम बिरुआ को 20 हजार से अधिक मतों से पराजित किया.

मधु कोड़ा पहले इस सीट पर दो बार जीत हासिल कर चुके हैं और इस वर्ष वह सिंहभूम संसदीय सीट से लोकसभा सदस्य चुने गये थे. जीत के बाद गीता ने कहा, ‘‘मेरे पति निर्दोष हैं.’’ राज्य में सरकार गठन के समय किसी गठबंधन को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह अपने समर्थकों से विचार विमर्श करेंगी.

Advertisement
Advertisement