scorecardresearch
 

सभी किसानों को मिलेंगे मृदा स्वास्थ्य कार्ड

मध्यप्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘खेती को लाभ का धंधा बनाने’ के लिए अब सभी किसानों को मुफ्त ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड’ मुहैया कराने का निर्णय किया गया है.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘खेती को लाभ का धंधा बनाने’ के लिए अब सभी किसानों को मुफ्त ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड’ मुहैया कराने का निर्णय किया गया है.

Advertisement

प्रदेश के कृषि मंत्री डॉक्‍टर रामकृष्ण कुसमरिया की मौजूदगी में इसी उद्देश्य से कृषि विभाग और आरएल एण्ड एफएस इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड गुड़गांव के बीच एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये.

डॉक्‍टर कुसमारिया ने इस अवसर पर कहा कि जमीन से उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के लिए किसानों को लगातार समयबद्ध कार्यक्रम तैयार कर विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से किसानों में जागरुकता लाने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है.

किसान के खेत की मिट्टी का नमूना एकत्रित करने और नमूनों का विश्लेषण कर ‘मृदा प्रबंधन’ और लागत में कमी लाने, संतुलित उर्वरकों का उपयोग, भूमि की उर्वरता बनाये रखने की जानकारी किसान को दी जा रही है. उन्होने कहा कि मृदा परीक्षण के बाद जैविक उर्वरकों की अनुशंसा भी किसानों से की जाए.

Advertisement
Advertisement