राममंदिर आंदोलन के अध्यक्ष महंत अवैद्यनाथ ने अयोध्या मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अयोध्या में मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए. अब यह साबित हो गया है कि विवादित स्थान भगवान राम का जन्मस्थान था. सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाकर रखनी चाहिए.