scorecardresearch
 

MNS से समर्थन पर फैसला कांग्रेस करेगी: शरद पवार

मुंबई सहित महाराष्ट्र के 10 महानगर पालिकाओं के चुनावों के रुझान और नतीजे आने शुरू हो गए हैं. नागपुर नगर निगम में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए अब तक आए परिणाम कुछ अच्छे नहीं रहे.

Advertisement
X
बीएमसी चुनाव
बीएमसी चुनाव

मुंबई सहित महाराष्ट्र के 10 महानगर पालिकाओं के चुनावों के रुझान और नतीजे आने शुरू हो गए हैं.

Advertisement

नागपुर नगर निगम में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए अब तक आए परिणाम कुछ अच्छे नहीं रहे. भाजपा की निर्वतमान मेयर अर्चना देहांकर और शिवसेना के उप मेयर शेखर सवारबंधे को कांग्रेस प्रतिद्वंदियों से पराजय का सामना करना पड़ा. इस बीच अभी तक जो रुझान प्राप्‍त हुए हैं वो हैं:
बीएमसी (कुल सीट-227)
शिवसेना+बीजेपी-107
एनसीपी+कांग्रेस-65
एमएनएस-29
अन्‍य-26

नागपुर:
बीजेपी-31
शिवसेना-4
कांग्रेस-21 
एमएनएस-1
अन्‍य-10
पुणे
एनसीपी-30
कांग्रेस-17
बीजेपी-13
शिवसेना-4
एमएनएस-21
अन्‍य-5
NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, MNS से समर्थन पर फैसला कांग्रेस को करना है.
कांग्रेसी नेता संजय निरुपम ने कहा, कांग्रेस MNS का सहयोग नहीं लेगी.
पुणे में एमएनएस ने 4 सीटें जीतीं. वहीं पुणे के मेयर मोहन सिंह नगर पालिका का चुनाव हार चुके हैं.

पुणे में बीजेपी+शिवसेना को 2 सीटें और कांग्रेस+एनसीपी को 3 सीटें मिली हैं.   

ठाणे नगर पालिका (कुल सीट-130)
शिवसेना+बीजेपी-59
कांगेस+एनसीपी-52
एमएनएस-6
बीएसपी-2
एसपी-1
आरपीआई-1
अन्‍य-7
बीएमसी चुनाव: शिवसेना के खाते में गई पहली सीट, पुणे में एमएनएस ने 4 सीटें जीतीं.

Advertisement

शिवसेना 17 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे, कांग्रेस 8 और एनसीपी भी 8 सीटों पर आगे और एमएनएस 10 सीटों पर आगे.

BMC: एमएनएस 2 सीटों पर आगे, शिवसेना और बीजेपी 18 सीटों पर आगे, कांग्रेस और एनसीपी 7 सीटों पर आगे. 

ठाणे महानगर पालिका की 130 सीटों में से 53 से ज्यादा के रूझान और नतीजे आने शुरू हो गए हैं.

एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को अबतक 20 सीटें मिली हैं जबकि शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को 24 मिली हैं. 9 सीटें एमनएनएस के खाते में गई हैं.

ठाणे में शिवसेना को बड़ा झटका लगा है, उनके बड़े नेता सुभाष भोईर हार गए हैं. वोटों की गिनती का काम तेजी से जारी है.

गुरुवार को बीएमसी के लिए गुरुवार को 46 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement
Advertisement